रासायनिक पानी निकासी का उसित समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन :- थानसिंह



रासायनिक पानी निकासी का उसित समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन :- थानसिंह 

मरुधर आईना/


औद्योगिक कपड़ा नगरी बालोतरा वार्ड नं 1 महा शिव कॉलोनी, खेमाबाबा कॉलोनी व भील बस्ती में पिछले 3 दिनों से अवैध संसालित कपड़ा इकाइयों से निकलने वाला प्राण घातक  रासायनिक पानी फैलकर कहर बरपा रहा है, थानसिंह डोली ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि जहरीला पानी अब वार्ड वासियों के कई घरों में घुस गया है जिससे कई लोग पलायन करने को मजबूर है, इसी सिलसिले में आज बालोतरा उपखंड अधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें अवैध इकाइयों को बंद करवाने और दुसित पानी से पीड़ित परिवारों को उचित मुहावजा और पानी की स्थायी निकासी के समाधान हेतु मानव अधिकार आयोग, राष्ट्रीय हरित अधिवेशन सहित विभिन्न आयोगों को पत्र लिखकर मानव व पर्यावरण हित में  हस्तक्षेप की मांग की, समय रहते इनका  उचित समाधान नहीं हुआ तो करेंगे बड़ा आंदोलन

इस दौरान छात्र भोमाराम जांदू, रमेश चौधरी , गणपत जाॕणी, भंवरलाल मेघवाल , कंवराराम , माधुसिंह राजपुरोहित, बाबूराम, बिंजाराम, कंवराराम, पारस, मीठाराम, जोगाराम, छगनाराम, देवाराम, छमजी, मेवाराम एवं कई लोग मौजूद रहे
और नया पुराने

Column Right

Facebook