*बाल सभा का आयोजन कर जीवन कौशल टॉपिक सहयोग पर की चर्चा*
मरुधर आईना/बम्बोर
भारती फाउंडेशन द्वारा संचालित सत्य भारती स्कूल तुलेसर,जोलियाली, सुरानी, जाटी भांडू, दासानिया, राजगढ़, में जिला समन्वयक रामकिशोर यादव व क्षेत्रीय समन्वयक कमलेश लालर के निर्देशन में आज वर्चुअल माध्यम से बाल सभा का आयोजन किया गया।
मोबाइल टीचर चंद्रशेखर भाटी व प्रधानाध्यापक हरिश चन्द्र ने बताया कि इस माह का जीवन कौशल का टॉपिक सहयोग के माध्यम से छात्र-छात्राओं को वर्चुअल माध्यम से जोड़कर सहयोग विकसित करने व एक दूसरे के साथ प्रभावी ढंग से काम करने की क्षमता विकसित करता है। यह एक ऐसी संस्कृति का निर्माण करता है जो हर छात्र को महत्व देती है
और यह सहयोग को बढ़ावा देता हैं यह कौशल छात्रों को महत्वपूर्ण विचारक बनने, समूह में काम करना सीखने और एक सकारात्मक कक्षा स्थापित करने में मदद करता है
इसी के साथ कक्षावार बच्चों को टास्क भी दिया गया जिसमें कक्षा ३ से 5 तक के बच्चों को किसी खेल में सहयोग की भावना का महत्व, एक मजबूत टीम के लिए सहयोग का महत्व किस प्रकार जीत हासिल करवा सकता है आदि पर चर्चा की गई।
इस अवसर पर सभी संस्था प्रधान के अध्यापक गण, प्रधानाध्यापक, मोबाइल अध्यापक, व वर्चुअल माध्यम से छात्र-छात्राओं ने भाग लिया।
Tags
bambore