भाजपा का एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन


भाजपा  का एक दिवसीय चिकित्सा शिविर का आयोजन


जायल - भारतीय जनता  पार्टी  जायल मंडल द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष में आयोजित साप्ताहिक कार्यक्रम सेवा ही समर्पण के तहत जायल पुस्तकालय में एक दिवसीय  चिकित्सा शिविर का आयोजन रखा गया । शिविर  नागौर  महादेव हॉस्पिटल  के तत्वधान मे प्रसिद्ध यूरोलोजिस्ट डॉ रविन्द्र पुरोहित  द्वारा  चिकित्सा सेवाएं ओर परामर्श दिया गया । भाजपा जिला मंत्री दिलीप सिंह राठौड़ ने बताया कि
शिविर में सैकड़ों रोगियों की जांच कर परामर्श दिया गया  इस अवसर पर भाजपा मंडल अध्यक्ष रामानुज शर्मा,  जीतूराम फुलफगर ,मेल नर्स मनोज ,रमेश कांकाणी,हनुमान लोमरोड़, छोटूराम लोमरोड़, श्रवण बजाज,तोहिद टाक सहित भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे,
और नया पुराने