पाली सिटी,मरुधर आईना
*भाजपा सोमनाथ मंडल महिला मोर्चा द्वारा किया गया पौधारोपण*
*विधायक ज्ञानचन्द पारख के जन्मदिवस के अवसर पर लगाए 40 विभिन्न प्रकार के पौधे*
पाली 28 सितम्बर:- भाजपा सोमनाथ मंडल महिला मोर्चा के द्वारा लाखोटिया स्थित पार्क में मण्डल अध्यक्ष मुकेश नाहर के नेतृत्व में पौधारोपन कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भाजपा आई.टी. विभाग के संयोजक नरेन्द्र तिवाड़ी ने बताया कि लोकप्रिय विधायक ज्ञानचन्द पारख के जन्मदिवस को भाजपा द्वारा सेवा सप्ताह के रूप में मनाया जा रहा है।
इसी सेवा सप्ताह के तहत मण्डल की महिला मोर्चा द्वारा लाखोटिया स्थित पार्क में 40 विभिन्न प्रकार के पौधे लगाए गए।
इस अवसर पर मण्डल अध्यक्ष मुकेश नाहर ने कहा की भाजपा सोमनाथ मण्डल द्वारा जन्मदिवस को लेकर आगे भी विभिन्न प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे।
इस अवसर पर मण्डल उपाध्यक्ष ममता बोहरा, हुकमीदेवी सोनी, कुसुम जोशी, मेडिकल क्षेत्र से अल्का जैन, अधिवक्ता वैशाली व्यास, मोनीका वैष्णव, प्रियंका जैन, पुजा सोनी, कलावती सोनी, सोना देवी, योगेश रांकावत, दिलीप मेवाड़ा, रामचन्द्र तोषावरा सहित अनेक भाजपा कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे।
Tags
pali