एक शाम श्रीकृष्ण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन



एक शाम श्रीकृष्ण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन


निकटवर्ती मूलेवा गांव में एक शाम श्री कृष्ण भगवान के नाम विशाल भजन संध्या का आयोजन हुआ। जिसमें राजस्थान के एक से बढ़कर एक कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति देकर सभी को मन मोहित कर दिया। गणपति वंदना के साथ लीलो लीलो घोड़ो बाबा हंस लो एवं कटे घडायों गजरो जैसे गीतों पर खूब श्रोता झूमें। भक्तगण कार्यक्रम में भामाशाह व अतिथियों का माल्यार्पण एवं साफा पहनाकर स्वागत किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत वलदरा के सरपंच राम सिंह राठौड़, थानाधिकारी लालाराम चौधरी एवं संपूर्ण पुलिस टीम का मंडल की ओर से स्वागत किया गया। उद्घोषक देवेंद्र धवल ने शायाराना अंदाज में देशभक्ति शायरियों से दमदार मंच संचालन करके कार्यकर्म कों सफल बनाया।  साथ-साथ शाम को दही हंडी का कार्यक्रम रखा गया।  जिसमें गांव के युवाओं ने गोविंदा बनकर मटकी का खूब आनंद उठाया। राजस्थान की लोक संस्कृति एवं लोक कला को ध्यान में रखते हुए ढोल नृत्य, एकल नृत्य एवं मारवाड़ी डीजे के गानों पर श्रोताओं के पाव खूब थिरके। महिलाओं ने भी राजस्थानी परंपरागत गाने गाकर खूब लुफ्त उठाया। इस अवसर पर अध्यक्ष दशरथ माली, उपाध्यक्ष श्रवण धवल, खजिंदार अमृत प्रजापत, सेक्रेटरी विक्रम मडेला, शैलेश पटेल, कानाराम पटेल, कृष्ण युवा मित्र मंडल के कार्यकर्ता एवं समस्त ग्रामवासी मौजूद रहे।
और नया पुराने