भाद्राजून के क्षेत्रभर में जन्माष्टमी पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया
कस्बे समेत क्षेत्रभर मे जन्माष्टमी पर्व कोविड प्रोटोकॉल का पालन करते हुए हर्षोल्लास के साथ मनाया जा रहा है। इस दौरान विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता एवं धार्मिक कार्यक्रम कराए गए। वही छोटे बच्चों ने कान्हा का पोशाक में रूप धर कर मटकी फोड़ी। कस्बे के श्रीकृष्ण ठाकुरजी मंदिर में ग्रामीणों ने भगवान श्रीकृष्ण के दर्शन किये। वही कस्बे के हरिगीता नगर भाद्राजून ढाणी में छोटे बच्चो द्वारा माखनभरी हांडी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। प्रतियोगिता में मोक्ष व देवेन्द्रसिंह ने संयुक्त रूप से क्रमशः प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त किया। फैंसी ड्रेस मे श्रीकृष्ण के विभिन्न रूप धर कर मटकी फोड़ी कर भगवान श्रीकृष्ण के जयकारे लगाए। जिसमें बच्चों ने भगवान कृष्ण की पोशाक पहन कर भक्ति के गीतों पर नृत्य किया।
Tags
bhadrajun