भामाशाह बांगड़ा का किया सम्मान
जायल -सरकारी विद्यालयों में आर्थिक सहयोग को लेकर दानदाताओं को प्रोत्साहित करने के लिए जिला कलेक्टर डॉ जितेंद्र कुमार सोनी द्वारा शुरू की गई सम्मानित करने की योजना के तहत सोमवार को दानदाताओं का सम्मान किया गौरतलब है कि नागौर जिले के सभी 14 समितियों में राजकीय विद्यालय में विभिन्न प्रकार का दो लाख से अधिक आर्थिक सहयोग प्रदान करने वाले दानदाताओं को सम्मानित करने के लिए कलेक्टर सभा सभागार में सम्मान समारोह आयोजित किया गया इस कड़ी में जायल क्षेत्र के भामाशाह प्रहलादराम बांगड़ा को कलेक्टर द्वारा प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया बांगड़ा परिवार ने पूर्व जिला परिषद् सदस्य स्व. श्रीमती शान्ति देवी बांगड़ा के यादगार मे राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय जायल के भव्य मुख्य द्वार फाटक सहित निर्माण करवाया गयाl
Tags
jayal