विद्युत विभाग में व्याप्त अनियमितता व विभाग में हो रहे भर्ष्टाचार की जांच के लिए ज्ञापन दिया



विद्युत विभाग में व्याप्त अनियमितता व विभाग में हो रहे भर्ष्टाचार की जांच के लिए ज्ञापन दिया 

मरूधर आईना
जयपुर

जयपुर(निस):-चुरू जिले के रतनगढ़ में विद्युत विभाग में भर्ष्टाचार व अनियमितता के चलते आम जनता को बहुत परेशानियां उठानी पड़ रही है ऐसे में रतनगढ़ के वार्ड नं तीन के निवासी बाबूलाल ने मुख्य सचिव राजस्थान सरकार को एक ज्ञापन प्रस्तुत किया जिसमें जोधपुर विद्युत वितरण निगम लिमिटेड में व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की जांच की मांग की साथ ही प्रार्थी बाबूलाल प्रजापत के घरेलू विद्युत कनेक्शन में 11 माह से हो रही अनावश्यक  नियमा विरुद्ध देरी की जांच की मांग की साथ ही अविलंब कनेक्शन करवाने की प्रार्थना की इसके साथ ज्ञापन में तत्कालीन सहायक अभियंता  आर के मीणा द्वारा उसके कार्यकाल के दौरान कॉलोनाइजर के नाम पर रतनगढ़ शहर में किए गए व्याप्त अनियमितता व भ्रष्टाचार की उच्च स्तरीय टेक्निकल ऑडिट करवाने की मांग की
और नया पुराने