वीर तेजाजी के 918 वे बलिदान दिवस पर 37 युवाओं ने किया रक्तदान



वीर तेजाजी के 918 वे बलिदान दिवस पर 37 युवाओं ने किया रक्तदान 

मरूधर आईना/बम्बोर

ग्राम पंचायत जानादेसर मैं वीर तेजाजी मंदिर पर वीर तेजा आयोजन कमेटी व रक्तवीर मानव सेवा समिति जोधपुर के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित रक्तदान शिविर में 37 रक्तदाताओं ने किया अपना अमूल्य रक्तदान इसमें 15 से ज्यादा युवाओं ने किया पहली बार रक्त का दान आयोजन कमेटी के सदस्य जलाराम साईं ने बताया की आज वीर तेजाजी के 918 वे बलिदान दिवस पर आयोजित मेले में युवाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया वह अपना अमूल्य रक्तदान करने में सहयोग किया इस मौके भगाराम सारण,भल्लाराम, मास्टर महेंद्र, जालाराम, बगताराम,प्रेमाराम, धर्माराम, महेंद्र सारण, आदि मौजूद थे।
और नया पुराने