जन आधार कार्ड को राशन कार्ड से मेपिंग करने हेतु राशन डीलरों की मीटिंग आयोजन कर प्रशिक्षण दिया गया
भीनमाल में मानवीय मुख्यमंत्री महोदय द्वारा वर्ष 2020-21 के बजट भाषण के अनुसार आमजन को सार्वजनिक वितरण प्रणाली के समस्त लाभ जन आधार कार्ड के माध्यम से उपलब्ध कराए जाने हेतु भीनमाल शहरी व ग्रामीण के राशन डीलरों की मीटिंग आयोजित भीनमाल पंचायत समिति सभागार में आयोजित की गई जिसमें ऐसे उपभोक्ता जो खाद सुरक्षा योजना NFSA में जुड़े हुए परिवारों के राशन कार्ड को जन आधार कार्ड के सभी सदस्यों की मैपिंग का कार्य करने व ऐसे परिवार जिनका जन आधार कार्ड नामांकन नही हुआ है उनका जन आधार कार्ड नामांकन अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमे तृतीय शरण मे 1 सितम्बर से 30 सितंबर तक यह कार्य अनिवार्य रूप से करने हेतु निर्देश दिए गए जिसमे जिला रसद पर्वतन अधिकारी प्रदीप कुमार परिहार व बी एस ओ डूंगर जी के द्वारा एक दिवसीय प्रशिक्षण दिया गया जिसमें राशन डीलर प्रवक्ता वरदाराम देवासी पारश मल घाची हीरालाल माली खान सिंह बाबू पुरोहित हरिसिंह बेसरा राम खीमाराम केराराम सहित भीनमाल शहरी व ग्रामीण डीलर मौजूद थे ।
Tags
bhinmal