कान्हा बन फोड़ी हांडी, रात में जन्मोत्सव पर गाए गीत कान्हा की झांकी तालाब में विसर्जित
जालोर भक्तिगीतों से सराबोर माहौल, जयकारे लगाते श्रद्धालु, भक्ति गीत गाती महिलाओं के बीच कान्हा के जयकारे। मौका था कृष्ण जन्मोत्सव के तहत शहर में सोमवार सवेरे शहर में निकाली गई शोभायात्रा का। जालौर शहर सहित भर में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। वहीं जगह-जगह शोभायात्रा निकालकर भगवान कृष्ण औ राधा की माटी से प्रतिमाएं भी बनाई गईं। महिला-पुरुषों ने व्रत रखकर भगवान श्रीकृष्ण की आराधना भी की। साथ ही दान पुण्य व मंदिरों में दर्शन कर खुशहाली की कामना की। वहीं युवाओं की टोलियों ने कन्हैया के जयकारों और गुलाल उड़ाकर जगह-जगह बांधी गईदही हांडियां फोड़ी। महिलाओं व युवतियों ने रात में कन्हैया और राधा की मिट्टी से प्रतिमाएं बनाई। देर रात कान्हा के जन्मोत्सव पर एक-दूसरे को बधाई देते हुए माखन, पंजरी और प्रसादी का भोग लगाया। इस दौरान मुख्य मार्गों पर ,दही हांडी व अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रम भी हुए। जालौर शहर में मंगलवार कों सुन्देलाव तालाब पर सुबह से लेकर शाम तक काफी संख्या में लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी , वहीं जालौर शहर वासियों के द्वारा कृष्ण जन्माष्टमी के अवसर बड़े उत्साह के साथ में कृष्ण जन्माष्टमी के पावन अवसर पर कृष्ण जन्माष्टमी के विसर्जिन सुन्देलाव तालाब पर किया गया। वहीं कृष्ण जन्माष्टमी के पर कोरोना को देखते हुए , सरकार की गाइडलाइंस की पालना करते हुए , महिलाओं और पुरुषों में काफी उत्साहित नजर आए ।
Tags
jalore