मरूधर आईना
मंगलवार को मानपुरा गाँव से पदयात्रा रवाना हुई ।
कुचामन सिटी से संवाददाता रामनिवास प्रजापति
सुरेरा के निकटवर्ती मानपुरा (श्यामगढ़) गांव से रामदेवजी मंदिर प्रांगण से पदयात्रा रवाना हुई । मानपुरा विकास सेवा समिति अध्यक्ष मदनलाल राड़ ,रामदेवराम राड़ ने बताया कि यह यात्रा मानपुरा से खरनालिया, गौ माता मंदिर नागौर, व रामदेवरा के लिए यात्रा रवाना हुई। मंगलवार को सुबह 8:15 बजे डीजे के साथ ही श्रद्धालुओं नाचते कूदते बाबा निशान लेकर रामदेवजी मंदिर प्रांगण से बाबा का जयकारे लगते हुए यात्रा रवाना हुई। यह यात्रा दसवीं यात्रा है। श्रद्धालुओं भी डीजे पर नाचते हुए यात्रा रवाना हुई। इस दौरान गोविन्द वर्मा,फूलाराम राड़, लक्ष्मणराम, रामदेवराम राड़,डालूराम, भंवरलाल ,मोहनलाल राड़,दीपाराम ,रघुनाथ राड़,बंशीलाल, जगदीश प्रसाद राड़,चन्द्रराम राड़,राजूराड़,सहित श्रद्धालुओं रवाना हुए।
Tags
Kuchaman