आजादी का अमृत महोत्सव भाषण प्रतियोगिता में मोहित वर्मा अव्वल रहे
महाविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन
भीनमाल- महात्मा गांधी स्नातकोत्तर महाविद्यालय करेली में महाविद्यालय स्तरीय विभिन्न प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया।
शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर के छात्र एवं राष्ट्रीय सेवा योजना वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक मेहरा ने बताया कि जिला स्तरीय भाषण, नारा लेखन व पोस्टर प्रतियोगिता में छः महाविद्यालयों के विजेता प्रतिभागियों ने सहभागिता की। उच्च शिक्षा विभाग एव॔ रासेयो समन्वयक रानी दुर्गावती वि.वि. जबलपुर के निर्देशानुसार "आजादी का अमृत महोत्सव" के उपलक्ष्य में आयोजित जिला स्तरीय प्रतियोगिताओं में शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय नरसिंहपुर से मोहितकुमार वर्मा ने भाषण में प्रथम, रितु परसवार ने नारा लेखन में प्रथम स्थान प्राप्त किया।
वही कुमारी भावना नौरिया ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। अब ये जिला स्तरीय विजेता प्रतिभागी आगामी 30 सितम्बर को विश्वविद्यालय स्तरीय प्रतियोगिता में भाग ले सकेंगे। रासेयो कार्यक्रम अधिकारी डॉ. जीएस मर्सकोले एवं प्रो. पुष्पलता चौबे के मार्गदर्शन में जिला स्तरीय प्रतियोगिता में विद्यार्थियों ने सहभागिता की। संस्था प्राचार्य डॉ. आलोक तिवारी ने समस्त जिला स्तरीय विजेता विद्यार्थियों की प्रशंसा की और उन्हें शुभकामनाएँ दी। वही समस्त महाविद्यालय परिवार ने भी उन सभी विजेता छात्र-छात्राओं का उत्साहवर्धन किया। वही वरिष्ठ स्वयंसेवक दीपक मेहरा, वैभव पाटकर, ईशा राजपूत, अभिलाषा प्रजापति, संदीप सेन आदि छात्रों ने भी जिला स्तरीय प्रतियोगिता सराहनीय कार्य किया।
Tags
bhinmal