सिरोही। आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और प्रदेश के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वर्चुअल तरीके से सिरोही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास करके सिरोही जिलेवासियों को बड़ी सौगात दी। जिला मुख्यालय स्थित सामान्य चिकित्सालय के नर्सिंग हॉल में आयोजित इस कार्यक्रम में जहाँ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री अशोक गहलोत, केंद्रीय चिकित्सा मंत्री मनसुख मांडविया, प्रदेश के चिकित्सा मंत्री डॉ रघु शर्मा सहित कई प्रबुद्ध लोग वीसी के माध्यम से जुड़े तो सिरोही के प्रभारी मंत्री प्रमोद जैन भाया, स्थानीय सांसद देवजी पटेल, स्थनीय विधायक संयम लोढ़ा, पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी, रेवदर विधायक जगसीराम कोली सहित कई गणमान्य कार्यक्रम स्थल पर मौजूद रहे। प्रधानमंत्री मोदी ने वर्चुअल तरीके से शिलान्यास पट्टिका का अनावरण करके सिरोही मेडिकल कॉलेज का शिलान्यास किया।
बैठक व्यवस्था को लेकर सांसद ने जताई नाराजगी
सिरोही मेडिकल कॉलेज के शिलान्यास का कार्यक्रम जिला अस्पताल के नर्सिंग सभागार में रखा था, और यहां पर सीमित संख्या में कुर्सियां लगाकर बैठक व्यवस्था की गई थी। लेकिन कार्यक्रम में भाजपा और कांग्रेस के अत्यधिक कार्यकर्ता पहुंच गए, जिनके लिए बैठक व्यवस्था पर्याप्त नही थी। ऐसे में कार्यकर्ताओं द्वारा अपने अपने नेताओं के समक्ष आपत्ति दर्ज करवाई गई। जिस पर सांसद देवजी पटेल ने जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद को अतिरिक्त बैठक व्यवस्था करवाने की बात कही। लेकिन जिला कलेक्टर ने पहले कोविड प्रोटोकॉल का हवाला देते हुए सीमित संख्या में ही लोगो को शामिल करने की बात कही। लेकिन सांसद देवजी पटेल कलेक्टर के तर्को से संतुष्ट नही हुए और कलेक्टर पर कार्यक्रम स्थल चयन को लेकर आरोप प्रत्यारोप लगाने लगे तो कलेक्टर ने सांसद को दो टूक जवाब देते हुए कहा कि "आप ऊपर बात कर लीजिए" इतना कहकर कलेक्टर हॉल से बाहर आ गए और हंगामा कर रहे लोगो से समझाईश करने में जुट गए।
भाजपा कांग्रेस के कार्यकर्ताओं ने की जोरदार नारेबाजी
शिलान्यास कार्यक्रम में सीमित लोगो के प्रवेश को लेकर दोनों ही पार्टियों के कार्यकर्ताओं में जोरदार गुस्सा देखा गया। जहां कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने पूर्व मंत्री ओटाराम देवासी के प्रवेश को लेकर ऐतराज जताया, वहीं भाजपा कार्यकर्ताओं ने पूर्व जिला प्रमुख अन्नाराम को प्रवेश दिए जाने का जोरदार तरीके से विरोध किया। दोनों ही पार्टी के कार्यकर्ताओं ने कार्यक्रम स्थल के बाहर जोरदार नारेबाजी की। जिसको लेकर जिला कलेक्टर भगवती प्रसाद, एसपी धर्मेंद्रसिंह सहित कई अधिकारियों ने हंगामा कर रहे लोगो से समझाईश की।
Tags
#sirohi