मोदरान में मोबाइल नेटवर्क व टेलीफोन सेवा ठप्प , हजारों उपभोक्ताओं को हुई परेशानी



मोदरान में मोबाइल नेटवर्क व टेलीफोन सेवा ठप्प ,
हजारों उपभोक्ताओं को हुई परेशानी

मोदरान।जालोर जिले में एक और डिजिटल इंडिया के तहत अन्य मोबाइल कम्पनियां थ्री जी से फोर जी और फाईव जी लगाने की तैयारी कर रही है इधर सरकारी कम्पनी भारत संचार निगम लिमिटेड का मोदरान में दुरभाष केंद्र है लेकिन पिछले एक साल से कार्यालय कभी कभार देख रेख के लिए खुलता है और किसी भी उपभोक्ताओं का टेलीफोन खराब हो तो कम्पलेंट करने के 15-20दिन बाद ठीक होता है और ईधर बिजली सप्लाई बंद होते ही मोबाइल टॉवर व टेलीफोन सेवा बंद हो जाती है मोदरान में एक रात्रि से बिजली की समस्या के बाद से आज 24घन्टे हो गया टेलीफोन व मोबाइल सेवा बंद हो गयी है ईस सम्बन्ध में समस्या समाधान करने वाला अधिकारी भी ईस दुरभाष केन्द्र में नहीं रहता है और कई उपभोक्ताओं का अब धीरे-धीरे सरकारी कम्पनी बीएसएनल के प्रति मौह भंग हो रहा है , सरकारी कम्पनी की दुरसंचार बीएसएनल सेवा क्षैत्र में 24घंटे से बंद है जिससे कई उपभोक्ताओं के मोबाइल फोन नकारा साबित हो रहे हैं।

फाईल-फोटो बीएसएनल टॉवर
और नया पुराने

Column Right

Facebook