पदोन्नति होने पर थानाधिकारी का स्थानांतरण होने पर ग्रामीणों ने दी विदाई
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
आहोर थाना क्षेत्र के उम्मेदपुर कस्बे में स्थित पुलिस चौकी के प्रभारी थानाधिकारी मनोहरलाल मीना के पदोन्नति होने पर उनका स्थानांतरण पाली जिले में उपनिरीक्षक पद पर तबादला होने पर शनिवार को उम्मेदपुर कस्बे सहित आसपास के गांवों के लोगों सहित पुलिस स्टाॅफ के द्वारा पुलिस उपनिरीक्षक मनोहरलाल मीना को साफा व माला पहनाकर स्मृति चिन्ह देकर सम्मान कर मिठाई खिलाकर विदाई दी । थानाधिकारी मनोहरलाल मीना ने लोगों का आभार जताया गामीणों ने बताया कि उनका कार्यकाल एक वर्ष के लगभग का कार्यकाल बहुत ही सराहनीय रहा आमजन में विश्वास अपराधियों में भय रहा अपराधियों पर अंकुश रहा साथ ही अपने कार्यकाल में भामाशाह के सहयोग से जर्जर पुलिस चौकी भवन का हजारों रुपए खर्च कर पुलिस चौकी का मरम्मत करवाकर जीर्णोद्धार करवाया
इस अवसर पर एएसआई होबाराम, उम्मेदपुर सरपंच प्रतिनिधि अजयपालसिंह बेदाना, समाजसेवी पीरसिंह मालपुरा, भामाशाह महिपालसिंह मोरूआ,कांस्टेबल भागिरथ विश्नोई, नरेन्द्रसिंह,गोगराज, पारस माली उम्मेदपुर, जयन्तिलाल मेवाड़ा, दलपतसिंह पचानवा, युवराजसिंह बेदाना, पूर्व उपसरपंच रणजीतसिंह मोरूआ, नगाराम बाराड़ा, गोपालसिंह पचानवा, छतरसिंह मोरूआ सहित कई लोग मौजूद थे।
Tags
ummedpur