मरूधर आईना
शारीरिक शिक्षक राठौड़ ने कि गांव में खेल स्टेडियम की मांग
जोधपुर ग्रामीण :- बन्नौ का बास नाथङाऊ वॉलीबॉल प्रतियोगिता का आयोजन हुआ जिसका शुभारम्भ मुख्य अतिथि शेरगढ़ के पूर्व विधायक बाबूसिंह राठौड़, जिला परिषद सदस्य किशनसिंह गिलाकौर, बन्नौ का बास सरपंच प्रतिनिधि भंवरसिंह भाटी, पं.स.स. प्रतिनिधी सुमेरसिंह सादुलनगर के द्वारा किया गया था प्रतियोगिता के समापन समारोह का फाइनल मुकाबला लोड़ता व ओसियां के मध्य खेला गया जिसमें ओसियाँ विजेता रही समापन समारोह के मुख्य अतिथि पीटीआई सूर्यवीरसिंह, नाथूसिंह, किशनसिंह, ने विजेताओं को ट्रॉफी व नगद राशि देकरके आभार व्यक्त किया वही सूर्यवीर सिंह ने बन्नौ का बास व नाथड़ाऊ गांव में वीर शिरोमणि राव देवराजजी नाम से स्टेडियम की मांग की पंचायती राज चुनाव के पूर्व में आर्मी की तैयारी करने वाले युवाओं ने उम्मीदवारों कई बार मांग की थी राठौड़ ने बताया कि स्टेडियम बनने से युवाओं का खेल प्रति जागरूकता बढ़ेगी व युवाओं को भर्तियों में जाने से पूर्व तैयारीयां करने का अच्छा अवसर मिलेगा तथा स्टेडियम बनने से रोजगार के नए अवसर भी मिलेंगे इस समारोह में छोटूसिंह, विशालसिंह, प्रतापसिंह, भवानीसिंह, शेरसिंह, हनुमानसिंह, तगतसिंह, सुरेंद्रसिंह, नरेंद्रसिंह, कुंभसिंह, निर्मलसिंह, सुमेर सुमेरसिंह पूर्व पचायत समिति सदस्य आदि खेल प्रेमी उपस्थित रहे हैं |
Tags
Jodhpur