कार्तिक गहलोत ने अपने जन्मदिवस पर किया रक्तदान।



कार्तिक गहलोत ने अपने जन्मदिवस पर किया रक्तदान।

विश्व हिंदू परिषद की प्रेरणा से कार्तिक गहलोत ने अपने जन्म दिवस के उपलक्ष में रक्तदान शिविर कर किया रक्तदान। कार्तिक गहलोत के जन्मदिवस पर बागड़ हॉस्पिटल पाली में रक्तदान शिविर कर 11 यूनिट रक्त किया गया। व मंद बुद्धि दिव्यांग सेवा समिति में बच्चों को फल व बिस्किट वितरण किये व विश्व हिंदू परिषद कार्यालय में पौधरोपण किया गया।
इस मौके पर विश्व हिंदू परिषद नगर उपाध्यक्ष राकेश गहलोत,विभाग सह सयोजक अनिल चौहान,योगेश रांकावत विहिप जिला मीडिया प्रमुख मनीष सेन,सोमनाथ मंडल उपाध्यक्ष कमलेश मेवाड़ा,शुभम शर्मा, रोहित शर्मा, प्रमोद गॉड,विक्रम बंजारा, प्रवीण मेवाड़ा, दिनेश सेन,सागर भाटी, अशोक, विष्णु पंचारिया,अनिल राजपुरोहित, श्याम सैनी, आदि युवा मौजूद थे

कार्तिक गहलोत 
7742152827
और नया पुराने

Column Right

Facebook