सांडेराव के सज्जन सिंह राजपुरोहित बने सीए
मरुधर आईना /
सांडेराव 2 दिन पूर्व चार्टर्ड अकाउंटेंट की परीक्षा का परिणाम जारी हुआ जिसमें सांडेराव गांव के होनहार सज्जन सिंह राजपुरोहित पुत्र हुकम सिंह राजपुरोहित ने सीए की परीक्षा उत्तीर्ण की है जिससे ग्रामीणों में और समाज में खुशी की लहर है राजपुरोहित के पिता हुकम सिंह राजपुरोहित जिला जज के रूप में पॉस्को कोर्ट जालौर में कार्यरत हैं सज्जन सिंह राजपुरोहित बचपन से ही प्रतिभाशाली छात्र रहे हैं राजपुरोहित ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता पिता और गुरुजनों को दिया राजपुरोहित के सीए बनने के बाद बधाई देने वालों का ताता लग रहा है
Tags
sanderao