छोटे से गांव के उभरते सितारे की हो रही हर जगह तारीफ

छोटे से गांव के उभरते सितारे की हो रही हर जगह तारीफ

भाटी ने किया गांव और समाज का नाम रोशन


 मरुधर आईना /  

 रूपावास अभिनय के इस व्यवसाय में, रुपावास राजपुरोहितान गाँव के कलाकार को बहुत सारी चुनौतियों के साथ अपने  जीवन में अलग-अलग किरदारों के जीवन को जीने का मौका मिला |
हर किरदार के लिए चुनौतियों भरा सफर था | लेकिन हर किरदार से इन्होंने ज़िन्दगी में बहुत कुछ नया सीख लिया |
इन किरदारों ने दिनेश जी की सोच, समझ और इनकी पर्सनालिटी को भी, पूरी तरह बदलकर रख दिया 
हर किरदार को जीते वक़्त ऐसा लगा, जैसे इस धरती पर इनका एक बार फिर वापिस जन्म हुआ है | भाटी ने आज तक हर किरदार को पूरी ईमानदारी से निभाया दिनेश भाटी ने तारक मेहता का उल्टा चश्मा,यह है मोहब्बतें, यह रिश्ता क्या कहलाता है,तेनाली रामा, चंद्रगुप्त मौर्य, चंद्रकांता, सीआईडी,और भी कई सारी सीरियल और फिल्मों में अपना अभिनय कर चुके हैं
इनके हर किरदार को प्रोडूसर सर,डायरेक्टर सर,और कास्टिंग डायरेक्टर सर के साथ, भारत देश की जनता से भी बहुत प्यार मिला है एक छोटे से गांव के कलाकार को इतना सम्मान मिलता देख ग्रामीणों में खुशी की लहर है इस मौके पर कुलदीप सिंह राजपुरोहित ब्लॉक प्रभारी रक्तकोश फाउंडेशन सोजत ने दिनेश भाटी को बधाई दी और इसी तरह उत्कर्ष कार्य करने की शुभकामनाएं दी
और नया पुराने

Column Right

Facebook