पीलवा से नागाणा धाम पैदलयात्रा संघ



मरूधर आईना

पीलवा से नागाणा धाम पैदलयात्रा संघ

जोधपुर ग्रामीण :- देचू के ग्राम पंचायत पीलवा से राठौड़ो की कुलदेवी नागणेच्या माता नागाणा धाम  के लिए पैदलयात्रा संघ 4 अक्टूबर को रवाना होगा सज्जनसिंह पीलवा ने बताया की इस दौरान पैदलयात्रा संघ के पोस्टर भी विमोचन किया गया इस क्षेत्र से इच्छुक व्यक्ति कोई संघ के साथ नागाणा धाम चलना चाहते हैं तो 4 अक्टूबर सोमवार को समय पर आना होगा |
और नया पुराने

Column Right

Facebook