मरूधर आईना
मेहोजी के मंदिर पर भजन संध्या व मेले का आयोजन
जोधपुर ग्रामीण :- ईशरू श्री मेहोजी के मंदिर में अष्टमी की रात को विशाल भजन संध्या का आयोजन किया देर रात्रि तक मधुर ध्वनि में भजनों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी गई अगले दिन विशाल मैला भरा दूर दराज़ से लोग श्रृद्धा से धोक लगाने के लिए आए वही लोगों में आस्था व विश्वास के प्रतीक के रूप में मानते हैं इस दौरान पुजारी शम्भू राम, बाबूसिंह, अचलसिंह, विशालसिंह, ओमसिंह, महाराजा सूरजमल सेना राजस्थान लोहावट विधानसभा अध्यक्ष महेन्द्रसिंह चौधरी, देवीसिंह, प्रेमसिंह, नकतसिंह व पप्पूसिंह सहित समस्त ग्रामवासी मोजूद रहे |
Tags
Jodhpur