सामूहिक हवन करके इंद्र भगवान को मनाया


मरूधर आईना

 सामूहिक हवन करके इंद्र भगवान को मनाया 

जोधपुर ग्रामीण :- ओसियां विधानसभा क्षेत्र के सामराऊ गांव के गणमान्य लोगों ने सामूहिक हवन करके इंद्र भगवान को मनाने हेतु सामराऊ गांव की गवाई नाडी में हवन किया गया ओसियां और ओसियां के आसपास क्षेत्र में बहुत बारिश हुई है परंतु इस वर्ष मानसून की कमी कलते अभी तक सामराऊ गांव में बारिश नहीं हुई है और ना के बराबर है आसपास क्षेत्र में और सामराऊ गांव में अकाल की छाया पड़ चुकी है प्रथम बार इसमें गांव के लोगों ने बाजरी की बुवाई गवार आदि की खेती की थी परंतु आज बाजरी फसल जलकर पानी के अभाव में नष्ट हो चुकी है इसलिए शिव मंदिर ट्रस्ट समारोह के अध्यक्ष कैप्टन भोमसिंह भाटी ने बताया कि जब जब इस तरह की मानसून का अभाव रहा है तब तक गांव के गणमान्य लोगों की मान्यता है कि गांव की नाडी में  इंद्र देवता को मनाने के लिए सामूहिक हवन किया जाए तो भगवान इंद्र खुश होकर क्षेत्र को बारिश करके आशीर्वाद प्रदान करेंगे करने इस वर्ष में बारिश नहीं होने के कारण गाय पशुधन की बहुत ही दयनीय स्थिति होती नजर आ रही हवन में भाग लेने जोराराम पंडित भोमसिंह, सामराऊ संरपच प्रिति निधि  प्रबतसिंह भाटी  इत्यादि गणमान्य व्यक्तियों ने भाग लिया है |
और नया पुराने