रीट परीक्षा के मद्देनजर अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश


रीट परीक्षा के मद्देनजर अधिकारियों-कर्मचारियों को मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश

जालोर  जिला कलक्टर नम्रता वृष्णि ने रीट-2021 के आयोजन एवं सुचारू प्रबंधन के लिए जिले के सभी अधिकारियों एवं कर्मचारियों के मुख्यालय नहीं छोड़ने के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर एवं रीट परीक्षा संचालन समिति की अध्यक्ष नम्रता वृष्णि ने बताया कि माध्यमिक शिक्षा बोर्ड राजस्थान-अजमेर द्वारा 26 सितम्बर को रीट-2021 का आयोजन किया जायेगा। जिले में रीट परीक्षा के आयोजन एवं सुचारू प्रबंधन को देखते हुए जिले के सभी अधिकारियों व कार्मिकों को निर्देशित किया गया हैं कि वे 22 से 27 सितम्बर तक मुख्यालय पर ही रहेंगे एवं अतिआवश्यक होने पर जिला कलक्टर से पूर्व अनुमति के पश्चात् मुख्यालय छोड़ेंगे। उक्त आदेश की अवहेलना करने पर संबंधित अधिकारी व कार्मिक के विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी।
और नया पुराने