प्रशासन की ओर से रीट परीक्षा को लेकर आमजन से यात्रा टालने की अपील
जालोर रीट 2021 परीक्षा को लेकर जिला प्रशासन की ओर से आमजन को दिनाक 24, 25 और 26 सितंबर को यात्रा टालने एवं अतिआवश्यक होने पर ही यात्रा करने की अपील की गई है, गौरतलब है कि अध्यापक पात्रता परीक्षा 26 सितम्बर आयोजित की जानी है। अध्यापक भर्ती परीक्षा के लिए प्रतियोगी आवेदक 24 सितम्बर से राजस्थान रोडवेज, निजी बसों तथा रेलों के माध्यम से अपने- अपने परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचना शुरू हो जायेंगे। प्रशासन द्वारा परीक्षा की तैयारियों के लिए सम्पूर्ण व्यवस्थाएं कर ली गई है। जिला कलेक्टर नम्रता वृष्णि ने बताया कि रीट 2021 परीक्षा के चलते बड़ी संख्या में अभ्यर्थी प्रदेशभर से जिले में परीक्षा देने आएंगे। जिसके चलते रोडवेज व रेल में भीड़ रहेगी।प्रशासन की अपील है कि जहां तक हो सके 24, 25 व 26 सितम्बर को यात्रा टालने का प्रयत्न करें और असुविधा से बचें और आवश्यक होने पर निजी साधन से ही यात्रा करें। इन तीन दिनों के दौरान यात्रा असुविधापूर्ण हो सकती, जिला प्रशासन ने आमजन को होने वाली असुविधा के लिए खेद जाहिर किया है।
Tags
jalore