एसबीआई का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित




एसबीआई का ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित

जालोर  SBI भारतीय स्टेट बैंक  ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण कार्यक्रम में डॉ अनुकृति उज्जैनिया ने प्रशिक्षणार्थीयों को स्वरोजगार का महत्व व स्वयं की सुरक्षा के आयाम बताये । अनुदेशक योगेश दवे ने बताया कि भारतीय स्टेट बैंक ग्रामीण स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान ( एसबीआई आरसेटी ) जालोर में अति पुलिस अधीक्षक श्रीमती डॉ अनुकृति उज्जैनिया आरसेटी में पधारने पर निदेशक बन्द्र शेखर शर्मा , मनोज आसेरी ने स्वागत किया । महिला प्रशिक्षणार्थीयों स्वरोजगार का महत्व , लिग विषमता , शिक्षा , मन का डर , किसी प्रकार के बहकावे में न आना , इत्यादि अनेको पहलुओं पर विस्तार से समझाया इसी क्रम में सर्वप्रथम लिंग विषमता को समझाते हुए बताया कि लडके लडकियों में जो भेद - भाव चला आ रहा था वह अब नहीं रह गया है क्यो कि वर्तमान समय में लडकिया भी अनेको क्षेत्र में आगे आ रही हैं चाहे वह शिक्षा हो या स्वरोजगार प्रशिक्षणाथीयों का मार्गदर्शन से अनुग्रहीत करते हुये कहा कि हाथ का हनुर जीवन भर आपको आय देता है आप भी सिलाई कार्य गृह कार्य के साथ करते हुए रूपये कमा कर अपने व अपने परिवार पालन कर सकती है व उनका भविष्य उज्जवल बना सकती है । प्रशिक्षणाथीयों को बैंक ऋण लेकर सिलाई मशीन खरीदकर स्वयं के स्वरोजगार स्थापित करने की सलाह दी । प्रशिक्षण में विभिन्न प्रतियोगिता में विजेताओं को पुरस्कार दिया गया । कम्प्यूटर शिक्षा का महत्व विस्तार से बताया । मन के डर को दुर करना है किसी भी प्रकार की परेशानी होने पर तुरंत पुलिस कार्यालय से सम्पर्क कर अपनी समस्या से अवगत कराना है जिससे यथा संभव आपको सहयोग मिलेगा किसी प्रकार के भौतिक वाद के बहकावों में नहीं आना है । अंत में अनुदेशक योगेश दवे ने पधारे अतिथियों को धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में भी प्रशिक्षणाथीयों का मार्गदर्शन करने हेतू निवेदन किया । कार्यकम में प्रशिक्षणार्थी व कार्यालय स्टाफ तरूणा दवे , जितेन्द्र कुमार . उदिता दवे , ललित कुमार मास्टर ट्रेनर नीता राव उपस्थित थे ।
और नया पुराने