मरूधर आईना
कामधेनू सेना के जिला स्तरीय अधिवेशन व त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम सम्पन्न
जोधपुर ग्रामीण :- श्रीप्रभू प्रेम गौधाम जेलू गगाङी मे कामधेनू सेना के जिला स्तरीय अधिवेशन व त्रिशूल दिक्षा कार्यक्रम के अन्तर्गत श्रीगौसेवार्थ लापसी ग्रुप अमावस्या द्वारा गौधाम की गौमाताओ के लिये गौग्रास लापसी का आयोजन किया गया। इस पावन अवसर पर कामधेनू सेना संस्थापक महामंडलेश्वर कुशाल गिरी महाराज, बड़ा रामद्वारा सूरसागर महंत रामप्रसाद महाराज। गौधाम जेलू संरक्षक प्रेमाराम महाराज।गौधाम हिमताराम रामस्नेही। मरूधरा के गौभक्त व गौसेवार्थ भजन संध्या के गायक गौरत्न डाः ओम मुंडेल डिगरना। श्री गौसेवार्थ लापसी ग्रुप अमावस्या संयोजक दिनेशकैला , लापसी ग्रुप के स्थाई सेवार्थी चेनसिहराजगुरू, डाः कानाराम चौधरी, पुखराजशर्मा बारनाऊ जगदीशसोनी, गोपीकिशनसोनी,राधेश्यामभट्टङ गौविन्दसैन, दिपाराम प्रजापत,करणसिह,घासीराम उटाम्बर सहित सैकङो की संख्या मे गौभक्त उपस्थित हुऐ। सभी गौप्रेमीयो ने अपने हाथो से गायो को गौग्रास देकर संतो का आशिर्वाद लिया |
Tags
Jodhpur