अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित



अमृत महोत्सव पर विभिन्न प्रतियोगिता आयोजित 

मरुधर आईना 
आहोर


आजादी की 75वी वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव के तहत राष्ट्रीय सेवा योजना+2स्तर के स्वयं सेवकों की फ्रीडम रन , पोस्टर प्रतियोगिता एवं निबंध प्रतियोगिता का आयोजन
किया गया आहोर राउमावि, आहोर में प्रधानाचार्य  जालम सिंह  के निर्देशन व कार्यक्रम अधिकारी हंसाराम परिहार के नेतृत्व में राष्ट्रीय सेवा योजना+2स्तर के स्वयंसेवकों   की फ्रीडम दौड़,बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ विषय पर पोस्टर प्रतियोगिता एवं कोविड-19की घातकता व बचाव के उपाय विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन हुआ।जिसमें अधिकाधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया। पोस्टर प्रतियोगिता में गोविंद कुमार कक्षा 12द, कुमकुम वैष्णव कक्षा 12स,दीपक लौहार11ब क्रमश प्रथम,द्वितीय व तृतीय रहे। निबंध प्रतियोगिता में कुमकुम वैष्णव 12स,मुकेश कुमार चौधरी 12अ व नवीशा कंवर कक्षा 11स क्रमश प्रथम, द्वितीय व तृतीय रहे।
प्रतियोगिता में  रतन सिंह राजपुरोहित, राजूराम बिश्नोई, शिल्पी माथुर, मालाराम चौधरी,गणपत राम खदाव व सोहनलाल डुडी ने निर्णायक की भूमिका निभाई। विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया जायेगा।
और नया पुराने