पंचायत ने बढाई परेशानी
उम्मेदाबाद कस्बे के खरल के काटावाली माताजी के मंदिर जाने पर रास्ते मे भारी बारिश से भरा पानी वही इस मार्ग मे भारी वाहनो की आवाजाही होने से पूरा मार्ग गड्डो मे ताइडल हो गया है ग्रामीणो ने बताया की इस रास्ते मे बारिश के मौसम मे कीचड़ हो जाता है| अब इस मार्ग मे स्कूल के बच्चो व ग्रामीणो पैदल जाने से हो रही परेशानी, इसी प्रकार ग्रामीणों ने कहा सरपंचो को बार बार कहा लेकिन कोई कार्य वाही नहीं किया|
Tags
Ummedabad