नन्दीनाथ महाराज की धरा कंटालिया गांव में एक ही रात में बना नया रिकॉर्ड,गौ वाटिका के लिए एकत्रित हुए 25 लाख रुपये की राशि



नन्दीनाथ महाराज की धरा कंटालिया गांव में एक ही रात में बना नया रिकॉर्ड,गौ वाटिका के लिए एकत्रित हुए 25 लाख रुपये की राशि


प्रसिद्ध भजन गायक डॉ ओम मुंडेल ने भक्ति के माध्यम से किया गौ माता का गुणगान


स्थानीय ग्रामीणों के साथ ही सोशल मीडिया के माध्यम से ऑनलाइन भी देश विदेश से आये लाखो रुपये


मारवाड़ जंक्शन:-क्षेत्र के कंटालिया गांव में आयोजित हुई एक शाम गौ माता के नाम विशालतम भक्ति संध्या में एक ही रात में 25 लाख रुपये की राशि गौ दान के रूप में एकत्रित हुए । यहाँ कार्यक्रम से जुड़े करणी सेना के जिलाध्यक्ष कानसिंह भाटी व गौ पुत्र सेना कंटालिया के अध्यक्ष देवनाथ व भरतसिंह भाटी ने बताया कि गांव के युवाओं के साथ मिलकर गौ पुत्र सेना कंटालिया की टीम ने शीतला माता मंदिर के पास एक गौ वाटिका का आगाज कर रहे है जिसके तहत आयोजित हुई भक्ति संध्या में डिगरना के गो भक्त गायक डॉ ओम मुंडेल डिगरना ने गायो की रक्षा के लिए झोली फैलाकर सहयोग मांगा इसके साथ ही उन्होंने भजनों के माध्यम से भी भक्तों से गौ वाटिका के लिए सहयोग मांगा । इसी तरह गायक मुकेश नायक ने भी गौ महिमा का बखान किया ।यहाँ एक ही रात में 25 लाख रुपये की राशि गौ वाटिका के लिए गौ भक्तों ने दान की । इस कार्यक्रम मे अतिथि के तौर पर आये हिन्दू सेना के इन्द्रसिंह खिंवाड़ा ने कहा की हमारी संस्क्रति के लिए हम लोगो को आगे आना होगा एंव एकजुट होकर गौ रक्षार्थ कार्य करना चाहिए । काराड़ी नगर सेठ हरकचंद पवनदेवी बाफना ने कहा कि गांव में इस तरह के आयोजन से एकता बनी रहती है उन्होंने कहा कि गो सेवा के लिए वर्तमान में जो युवा पीढ़ी आगे आ रही है यह हम सभी के लिए गौरान्वित करने वाला विषय है । इसी तरह से सोजत पँचायत समिति सदस्य अनिल व्यास,सरपंच प्रतिनिधि पारसमल बारूपाल,पूर्व सरपंच चुन्नीलाल,गो पुत्र सेना के धनराज प्रजापत,गोगाजी मित्र मंडल के अध्यक्ष ताराचंद आगरी ने भी अपनी बात मंच के माध्यम से रखी । भक्ति संध्या में गो पुत्र सेना की ओर से अतिथियों का स्वागत किया गया ।कार्यक्रम के दौरान पंकज शर्मा, भेराराम प्रजापत,मानसिंह,महेन्द्र कुमार प्रजापत,दिनेश मेवाड़ा,मोती सेन,भरतसिंह,किस्तूरचन्द, तरुण उदित,विवेक गर्ग,देव चौहान,बगदाराम माली,नेमाराम,डूंगाराम सिंदल,अशोक सोनी,सोहन सोलंकी,राकेश कुमार,सुरेन्द्र सिंह सहित अन्य गौ भक्त मौजूद रहे ।कार्यक्रम का मंच संचालन अनिल मारू मारवाड़ जंक्शन द्वारा किया गया ।

सोशल मीडिया के माध्यम से भी एकत्रित हुई 3 लाख से अधिक की राशि:-यहाँ भजन संध्या का लाइव प्रसारण यूट्यूब,फेसबुक के माध्यम किया जा रहा था जिसके तहत देश विदेश में बैठे हुए इस गांव के प्रवासी व अन्य जगह के लोगो ने भी ऑनलाइन पेमेंट ट्रांसफर किया यहां सोशल मीडिया के माध्यम से लगभग 3 लाख से अधिक की राशि एकत्रित हुए  ।


गौ विहार का जल्द होगा निर्माण,बेसहारा गौवंश को सड़कों से लाएंगे युवा:-कार्यक्रम से जुड़े भरतसिंह भाटी ने बताया कि  भक्ति संध्या से एकत्रित हुए राशि के साथ ही यहाँ गौ विहार का निर्माण किया जाएगा जिसके लिए भूमि देख ली गई है एंव तारबंदी,ट्यूबवेल के लिए भामाशाह भी आगे आ चुके है उन्होंने कहा कि सड़को पर बैठी बेसहारा गौवंश के कारण आये दिन हादसे होते है जिसमे गाय तो घायल हो ही जाती है इनके साथ ही मानव जीवन के लिए भी खतरा बन जाता है ऐसे में अब इस संस्था के युवा सड़को पर बैठे बेसहारा गौ वंश को यहां लाएंगे व उनकी सेवा की जाएगी भाटी ने कहा कि जब तक गाय दूध देती है तब तक उसे लोग घरों में रखते है और जब दूध देना बंद कर देती है तो उन्हें सड़को पर छोड़ देते है ऐसी सभी गायो को अब गौ विहार में जगह दी जाएगी ।


गौ पुत्र सेना में अब कंटालिया  की बेटियां भी हुई शामिल,दुपट्टा ओढ़ाकर ग्रहण करवाई सदस्यता:-कंटालिया में गौ भक्ति के दौरान गौ पुत्रो के साथ में अब बालिकाएं भी आगे आई है जिन्हें भक्ति संध्या में दुपट्टा ओढ़ाकर सदस्यता ग्रहण करवाई गई जिसमें बालिका टीम लीडर रिया सीरवी,पूजा सीरवी,ममता सीरवी,पिंकी सीरवी,रेणु देवड़ा,टीम सचिव अनिता सीरवी,लक्ष्मी प्रजापत को संस्था की सदस्यता दिलाई गई ।
और नया पुराने