मरूधर आईना
गिलाकोर में थानाराम देवपाल ने ग्रहण किया प्रधानाध्यापक का पद
चामू:पंचायत समिति की ग्राम पंचायत गिलाकोर स्थित राउप्रावि उम्मेदसिंह की ढाणी विधालय में लोड़ता निवासी थानाराम देवपाल ने प्रधानाध्यापक का पद ग्रहण किया।प्रधानाचार्य रेंवतराम बामणिया ने बताया कि लोड़ता निवासी थानाराम जो सेड़वा बाड़मेर विद्यालय से स्थानान्तरण होकर गिलाकोर स्थित उम्मेदसिंह की ढाणी स्कूल में प्रधानाध्यापक पद ग्रहण करने के दौरान मुंह मिठा कर मालाएं व साफा पहनाकर स्वागत किया गया।इस दौरान सन्तोष बामणिया,हीरालाल बामणिया, शिक्षक इन्द्राराम पन्नू,मांगीलाल सेतरावा, पिता सुजाराम,और सुजाराम देवपाल,जसवंत बोस,ओम,शिक्षक संतोष कुमार मीणा,सूर्यवीरसिंह शा.शि.,मोहन परिहार ठाडिया,जगदीश प्रसाद सहित कई स्टॉफ व ग्रामीण मौजूद थे।
Tags
chamu