पानी की तरह बह गई सड़क ठेकेदारो की लापरवाही से होती है यह सम्सयाऐं


मरूधर आईना

पानी की तरह बह गई सड़क ठेकेदारो की लापरवाही से होती है यह सम्सयाऐं

जोधपुर ग्रामीण :- ओसियां हनुमाननगर,भेङ से निम्बला,सदरी जाने वाली सड़क नारी नाडी के पास शुक्रवार शाम को हुई बारिश के साथ पानी की तरह बह गई बीच सड़क गडडे हो गये अब और बारिश होते ही गढ़ो की वजह से यह रास्ता रूक भी सकता जिसकी वजह से छोटे मोटे वाहनों ओर बाइक सवार लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है राहगिरो को यह डर सता रहा है कि पासमें ही बना बिजली घर के पोल गिर करके कोई जन हानी नहीं हो जाय और कहीं गढ़ो की वजह से कोई बड़ा हादसा न हो जाए ग्रामिणों में आक्रोश है कि समय पर अगर सड़क का निर्माण नहीं किया तो धरना प्रदर्शन किया जायेगा |
और नया पुराने

Column Right

Facebook