आसोतरा स्थित श्री खेतेश्वर ब्रह्मधाम तीर्थ का मोबाइल एप ''ब्रह्मधामतीर्थ'' गादीपति संत श्री तुलछारामजी महाराज के अवतरण दिवस पर रविवार को लाँंच हुआ ।
मरूधर आईना/बम्बोर
विश्व प्रसिद्ध ब्रह्मा-सावित्री सिद्ध पीठ के पीठाधीश संत श्री तुलछारामजी महाराज के 69वे अवतरण दिवस पर श्री खेतेश्वर ब्रह्मधामतीर्थ का मोबाइल ऐप -''ब्रह्मधामतीर्थ'' लाँंच किया गया, जिसकी जानकारी वेदांताचार्य डॉ. श्री ध्यानारामजी महाराज ने दी। कार्यक्रम में पधारे केन्द्रीय मंत्री कैलाश चौधरी, ब्रह्मधाम आसोतरा के ट्रस्टी , गणमान्य भक्त भाविकों की उपस्थिति में मोबाइल एप लांँच किया गया। इस एप के माध्यम से गुरुमहाराज का संदेश, समाज की विभिन्न योजनाओं , आयोजनों , सम्मेलनों , शिविरों, की जानकारी आदि समाज के हर व्यक्ति तक एप के माध्यम से पहुंच जायेगा। इस लांँच का लाइव प्रसारण यूट्यूब एवं संस्थान की आधिकारिक वेबसाईट पर प्रचारित किया गया।
संत श्री तुलछारामजी महाराज का अवतरण दिवस भारतीय संस्कृति के अनुरूप, खेतेश्वर दाता की तस्वीर को दीप प्रज्वलित एवं आरती कर किया गया। मिष्ठान प्रसाद पुष्प हार अर्पिक कर हर्षाेल्लास एवं जयकारों एवं शंखनाद, वैदिक ऋचाओं के साथ मनाया गया, जिसमें श्रद्धालुओं ने गुरूमहाराज के आरोग्यमय दीर्घजीवी रहने की कामना की। पूना राजपुरोहित समाज प्रतिनिधि मण्डल ने 69 किलो का पुष्पाहार अर्पित किया। गुरुमहाराज ने इस अवसर पर समाज बंधुओं को प्रेमभाव व भाईचारे के साथ संगठित भाव से साथ रहने की प्रेरणा दी तथा पर्यावरण संरक्षण हेतु पेड़ - पौधे लगाने का आह्वान किया तथा गुरुमहाराज ने अपने स्वयं के हाथों से सभी भक्त-भाविकों को प्रसाद वितरित किया एवं भक्तजनों को आशीर्वाद दिया।
ब्रह्मधामतीर्थ मोबाइल ऐप्लिकेशन की प्रमुख विशेषताएँ-
लाइव दर्शन - एप के माध्यम से दर्शनार्थियों को ब्रह्मधाम की सम्पूर्ण जानकारी के साथ लाइव आरती दर्शन भी सुलभ होंगे, दूर दराज से आने वाले दर्शनार्थियों के उपलब्ध सुविधाओं की जानकारी के साथ, मंदिर परिसर, मंदिर इतिहास, कथा श्रवण, प्रमुख सत्संग कार्यक्रम, समाज के संतों की जीवनी के बारे में जानकारी उपलब्ध रहेगी।
शिक्षा के क्षेत्र में - इस एप के माध्यम से वर्तमान में चल रही प्रमुख योजना जैसे समाज शिक्षा निधि समर्पण योजना से जुड़ने में सरलता होगी, श्री खेतेश्वर युवा प्रतिभा प्रोत्साहन योजना, प्रतिभा सम्मान एवं आर्थिक सहायता, बालिकाओं के लिए शिक्षा योजना, संस्कार प्रेरणा शविरों की जानकारी व श्री खेतेश्वर वेद विज्ञान गुरुकुल (जंुझाणी नाडी-मायलावास एवं बिजरौल खेड़ा-सांचौर) ,श्री खेतेश्वर विद्यापीठ बड़ली की संपूर्ण जानकारी भी उपलब्ध रहेगी। जालोर जिले में प्रस्तावित अत्याधुनिक सुविधाओं से युुक्त 'आदर्श गुरुकुल' की परियोजना के बारे में जानकारियां उपलब्ध रहेगी।
अन्य प्रमुख क्षेत्रों में - ब्रह्मधाम मंदिर में प्रत्येक कार्यक्रम में विभिन्न गांवों के युवा सेवा संघों द्वारा मण्डली में सेवा देने वालों की जानकारी, जोधपुर एम्स हॉस्पीटल के पास आरोग्य भवन की विस्तृत जानकारी, समाज के डाक्टर्स, इंजीनियर्स, शिक्षक, केन्द्र व राज्य सरकार में प्रशासनिक अधिकारियों की जानकारी, समाज बन्धुओं के जन्मदिवस पर शुभकामनायें कार्यक्रम लाईव प्रोग्राम, प्रमुख धर्मशालायें, भवन, गुरूकुल से संपर्क व कॉलिंग की सुविधा व एप के माध्यम से जन्मदिवस पर समाज बंधुओं के चित्र मिडिया पर उपलब्ध करना, पर्यावरण संरक्षण व प्रकृति संवर्द्धन पर गुरूकुलों एवं गौशालाओं में पेड़-पौधे लगाने की योजना, श्रीखेतेश्वर पुस्तकालय की जानकारी, धर्मशाला के बारे में जानकारी, कुलगुरु श्रीखेतेश्वर महाराज द्वारा चलायी गयी निःशुल्क भोजनशाला की जानकारी एप के माध्यम से श्रद्धालुओं तक आसानी से उपलब्ध हो सकेगी।
Tags
bambore