आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण व बलात्कार का अभियुक्त गिरफ्तार



मरूधर आईना

आत्महत्या के लिए दुष्प्रेरण व बलात्कार का अभियुक्त गिरफ्तार

जोधपुर ग्रामीण :- जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण अनिल कयाल ने बताया कि थानाधिकारी नेमाराम उनिपु पुलिस थाना मतोड़ा मय जाब्ता द्वारा बलात्कार का आरोपी शेराराम पुत्र खुमाराम जाति प्रजापत उम्र 40 साल निवासी बरसिंगों का बास पुलिस थाना मतोड़ा को गिरफतार करने में सफलता प्राप्त की  मतोड़ा थाना में एक प्रार्थिया ने रिपोर्ट पेश की अभियुक्त शेराराम पुत्र खुमाराम जाति प्रजापत निवासी बरसिंगो का बास पुलिस थाना मतोड़ा आपतिजनक फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करने की धमकीया मुझे अपने साथ में शारीरिक सबंध बनाने के लिए मजबूर करता रहा था। गत सितम्बर महा को रात्रि में मुझे एकांत ले जाकर कहा कि मेरे साथ शारीरिक सबंध बनाये। मुझे धमकी दी कि अगर तूने किसी को बताया तेरे अश्लील फोटो सोशल मिडिया पर वायरल करके तुझे बदनाम कर दुगा। जब मै घर आई तो मेरे पति द्वारा पूछने पर उक्त घटना के बारे मे बताया तो उन्होंने शेराराम से फोन पर बात की तो उसने मेरे पति को भी जान से मारने की धमकिया दी। तो मेरे पति कहने लगे की अब जीने मे कोई सार नहीं है इतना कहते हुए दोड़कर कर घर के आगे बने टांके मे कूद गए। तो बचाव के लिए चिल्लाने पर आस पड़ोस के लोगो ने आकर टांके से बाहर निकला तब तक मृत्यु हो चुकी थी। तथा मेरे पति शेराराम के प्रताड़ना के कारण आत्महत्या कर ली। वगैरा रिपोर्ट पर प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान शुरू किया गया। अभियुक्त आरोपी को सिणधरी बाड़मेर से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान अपराध प्रमाणित पाया जाने पर गिरफ्तार किया गया जिसे शनिवार को न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
और नया पुराने