सुगालिया बालोतान में अमृत महोत्सव मनाया
मरूधर आईना। उम्मेदपुर
उम्मेदपुर कस्बे के निकटवर्ती सुगालिया बालोतान गांव मे शुक्रवार कोआजादी की 75 वीं वर्षगांठ पर अमृत महोत्सव मनाया गया नेहरू युवा केंद्र व खेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्वाधान में आयोजित कार्यक्रम में कोरोना वैश्विक महामारी के बारे में जानकारी देकर रैली निकाली गई वह हिंदी भाषा के बारे में जानकारी दी, एवं सोशल डिस्टेंसिंग का पालन किया गया राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक रमेश कुमार मोरूआ व दीपक कुमार मौजूद रहे एवं गांव के सामाजिक व युवा कार्यकर्ता बृजपाल मीणा, नरेश पाल, रंजीत, जगदीश ,हितेश हीरागर, महेंद्र राणा ,अर्जुन ,हीरालाल, जोगाराम ,हंसाराम, हरीश, मुकेश, रणछोड़ ,शांतिलाल ,भंवर लाल, वागाराम, पारस, फुलाराम, मुकेश , गणपत, और जतिन सहित ग्रामीण मौजूद रहे!
Tags
ummedpur