सांभर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्राचार्य का अभिनन्दन किया
मरूधर आईना
सांभरलेक(ननिस):-राजकीय शकम्भर महाविद्यालय के नवनियुक्त प्रचार्य कैप्टन ज्ञानप्रकाश दायमा जी मुलाकात कर उनको शुभकामनाएं दी एंव अभिनन्दन किया गया इस अवसर पर एनएसयूआई के प्रदेश सचिव इरफान कुरेशी, छात्रप्रतिनिधि असलम चौहान, दिनेश गुर्जर , वक्की मालाकार , केशव सैनी , मुस्तकीम आदि उपस्थित रहे।
Tags
sambharlek