मरूधर आईना /दातारामगढ़
ज्ञानदा विद्या सेवा संस्थान में शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया डॉ. राधाकृष्णन का जन्मदिवस
डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन का जन्मदिवस शिक्षक दिवस के रूप में दांता के ज्ञानदा विद्या सेवा संस्थान में कार्यक्रम आयोजित कर धूमधाम से मनाया गया। डॉ. राधाकृष्णन को श्रद्धासुमन अर्पित कर उनके बताए गए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया गया तथा संस्थान के विधार्थियों ने शिक्षक के रूप में भूमिका निभाई। कार्यक्रम में कृषि वैज्ञानिक पद्मश्री डॉ सुण्डाराम कुमावत मुख्य तौर पर उपस्थित हुए। दांता के डॉ सुण्डाराम कुमावत ने शिक्षक दिवस पर सर्वपल्ली राधाकृष्णन के जीवन के बारे में जानकारी दी तथा विधार्थियों को गुरु और शिष्य के बारे में बताते हुए कहा कि गुरु के निर्देशन में शिष्य को अपने लक्ष्य पर विशेष ध्यान देना चाहिए। इस अवसर पर अध्यापक ओंकार मल धायल, व्याख्याता भवानी शंकर कुमावत ने सभी बच्चों को गुरु के बताये मार्ग पर चलने को कहा। इतिहास व्याख्याता मुकेश कुमावत, हिंदी व्याख्याता मनीष शर्मा, एवीआई स्टेनो क्लासेज के निदेशक संजय शर्मा ने भी अपने अपने विचार प्रकट किए। इस दौरान विद्यार्थियों द्वारा अपने शिक्षकों व मुख्य अतिथि को उपहार देकर उनका आर्शीवाद लिया। इस अवसर पर ज्ञानदा सेवा संस्थान के संचालक विक्रम कुमार , पवन धायल, स्काउट ट्रेनर बाबुलाल कुमावत, मनोज कुमार, गोपाल वर्मा, यादव सर, अशोक मुवाल सहित ज्ञानदा सेवा संस्थान के शिक्षकगण भी उपस्थित रहे। मंच संचालन जितेंद्र कुमार ने किया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों ने सामूहिक गान के साथ-साथ कई प्रस्तुतियां दी। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि ने विद्यार्थियों को इस आयोजन पर बधाई दी।
Tags
dataramgarh