जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया



जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया 

 जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन में बताया कि 18 सितम्बर 2021 को जारी हुए B.SC अतिम वर्ष परिणाम में वीर वीरमदेव राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय जालोर के कई विद्यार्थियों के परिणाम संतोषजनक नहीं हैं । पिछले 3 वर्षों से इसी प्रकार महाविद्यालय का परिणाम आ रहा हैं । जिस वजह से विद्यार्थियों को अपने परिणाम के कारण उन्हें उच्चस्तर अध्ययन के लिए प्रवेश में समस्या का सामना करना पडता है । विश्वविद्यालय द्वारा Special Revaluation Form की प्रक्रिया है जिसके लिए विद्यार्थियों को जोधपुर जाना पडता है । अतः समस्त विद्यार्थियों की मांग है कि : 1- B.SC अतिम वर्ष के परिणाम को पुनः जारी किया जाए । 2 - Special Revaluation Form को महाविद्यालय द्वारा प्रक्रिया में लाया जाए । इस मौके पर रूपेंद्र सिंह सामूजा , विजय सिंह जीवाणा, श्रवण सिंह सामुजा , मुला राम बृजेश मेघवाल लक्ष्मण गोविंद सिंह वीरेंद्र सिंह अजेपाल सिंह भाटी  श्रवण पटेल आदि उपस्थित रहे थे ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook