जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया
जालोर महाविद्यालय के छात्रों द्वारा प्रधानाचार्या महोदय को ज्ञापन दिया गया , ज्ञापन में बताया कि 18 सितम्बर 2021 को जारी हुए B.SC अतिम वर्ष परिणाम में वीर वीरमदेव राजकीय स्नात्कोत्तर महाविद्यालय जालोर के कई विद्यार्थियों के परिणाम संतोषजनक नहीं हैं । पिछले 3 वर्षों से इसी प्रकार महाविद्यालय का परिणाम आ रहा हैं । जिस वजह से विद्यार्थियों को अपने परिणाम के कारण उन्हें उच्चस्तर अध्ययन के लिए प्रवेश में समस्या का सामना करना पडता है । विश्वविद्यालय द्वारा Special Revaluation Form की प्रक्रिया है जिसके लिए विद्यार्थियों को जोधपुर जाना पडता है । अतः समस्त विद्यार्थियों की मांग है कि : 1- B.SC अतिम वर्ष के परिणाम को पुनः जारी किया जाए । 2 - Special Revaluation Form को महाविद्यालय द्वारा प्रक्रिया में लाया जाए । इस मौके पर रूपेंद्र सिंह सामूजा , विजय सिंह जीवाणा, श्रवण सिंह सामुजा , मुला राम बृजेश मेघवाल लक्ष्मण गोविंद सिंह वीरेंद्र सिंह अजेपाल सिंह भाटी श्रवण पटेल आदि उपस्थित रहे थे ।
Tags
jalore