वार्डो में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन



वार्डो में हो रही विभिन्न समस्याओं को लेकर दिया ज्ञापन

मरूधर आईना/फुलेरा

फुलेरा(निस):-नगरपालिका फुलेरा के श्री राम नगर विकास समिति के प्रतिनिधिमंडल ने अध्यक्ष नगर पालिक मंडल फुलेरा के प्रतिनिधि  जितेंद्र अग्रवाल से मिलकर श्रीराम नगर में विभिन्न वार्डों में हो रही समस्याओं के संबंध में एक लिखित ज्ञापन सौंपा तथा सभी समस्याओं के संबंध में विस्तार से चर्चा की गई जैसे कि श्रीराम नगर में काफी संख्या में सूअर घूम रहे हैं, काफी जगह पाइप लाइन लीकेज कर रही है, कई जगह सड़कों में गड्ढे हैं उन्हें भरवाने के लिए, नालियों पर पेरा कवर लगवाने आदि विषयों पर चर्चा की गई इस पर जितेंद्र अग्रवाल ने विश्वास दिलाया कि यह सभी समस्याओं का समाधान शीघ्र ही नगर पालिका द्वारा कर दिया जाएगा इस पर प्रतिनिधि मंडल द्वारा धन्यवाद प्रेषित किया
प्रतिनिधिमंडल में अध्यक्ष अशोक वासदेव, संरक्षक महेश दाधीच,  बाबूलाल अजमेरा, मनीष शर्मा, कार्तिक कुमावत, पितेश वर्मा, जितेंद्र जादौन, आदि शामिल थे।
और नया पुराने

Column Right

Facebook