सायला के पूर्व सरपंच पूर्व उप सरपंच एवं वार्ड पंच के खिलाफ हुआ मामला दर्ज




सायला के पूर्व सरपंच पूर्व उप सरपंच एवं वार्ड पंच के खिलाफ हुआ मामला दर्ज

सायला कस्बे के महावीर कॉलोनी में सार्वजनिक भूमि पर जारी किए गए पट्टे को लेकर चल रहे मामले में एक और नया मोड़ आया जिसमें अभिजीत कुमार पुत्र बंसीलाल सुथार सायला ने मुकदमा दर्ज करवाया जिसमें बताया गया कि महावीर कॉलोनी में भूतपूर्व सरपंच मंजू देवी पत्नी जुगराज जीनगर के घर के पास आई हुई सार्वजनिक भूमि जो राजस्व रिकॉर्ड में बेरा सड़ा के नाम से खसरा नंबर 2101 व 2102 दर्ज है इस पर पूर्व सरपंच सुरेश राजपुरोहित व पूर्व उपसरपंच विक्रम सिंह वार्ड पंच गंगाराम मेघवाल वार्ड पंच कानाराम राणा ने झूठी रिपोर्ट तैयार कर उक्त भूमि के पट्टे जारी किए गए जिसमें रिपोर्ट में बताया की प्रवीण पुत्र देवाराम मेघवाल सायला ने धोखाधड़ी कर कूट रचित दस्तावेज एवं झूठे शपथ पत्र पेश कर खसरा नंबर 2101 व 2102 ग्राम सायला राजस्व भूमि पर ग्राम पंचायत सायला में पट्टे हेतु आवेदन प्रस्तुत किया जिस पर ग्राम पंचायत ने पट्टे जारी कर दिए । पट्टा संख्या 32 दिनांक 22 जुलाई 2019 मित्तल संख्या 792 जारी किया गया जो सरासर गैर कानूनी है। पुलिस ने विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर जांच शुरू की ।
और नया पुराने