नागौर के ऊंटवालिया विद्यालय में किशोरी मेले का आयोजन किया गया।
मरुधर आईना /
नागौर के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय ऊँटवालिया में किशोरी मेले का आयोजन किया गया। व्याख्याता प्रकाश मेहरा ने बताया कि अध्यापक गोरधनराम भादू के निर्देशन में विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रकार की पोस्टर की स्टॉल लगाई। पोस्टर की मुख्य थीम बाल अधिकार संरक्षण रही गयी। इसके अलावा नशा मुक्ति अभियान, वृक्षारोपण, बालिका शिक्षा इत्यादि विषयों पर भी पोस्टर बनाये गए। कार्यक्रम में अध्यापिका कौशल्या व पंचायत सहायक भगवानाराम का सहयोग रहा। प्रतियोगिता में मीनाक्षी चारण, सरोज, कुमकुम शर्मा, पारो इत्यादि बालिकाओं ने भाग लिया। पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी श्री श्रवण राम भाम्भू ने इस प्रकार के आयोजनों में ज्यादा से ज्यादा विद्यार्थियों को भाग लेने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर व्याख्याता भूराराम भाकल, जवरीलाल, सुखराम काला, सुखराम गोदारा, नरेंद्र कुमार शर्मा, दयाल दान चारण देवीलाल उपस्थित थे।
Tags
nagour