जुआ सट्टा खेलते अलग - अलग स्थान से 02 व्यक्तियों को किया गिरफ्तार
जालौर जिले के निकट बागरा पुलिस थाना द्वारा जुआ सट्टा खेलने के आरोपी में गिरफ्तार किया और साथ में 1585 रूपयें भी राशि बरामद करके कार्रवाई की गई है । हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक , जालोर के निर्देशानुसार जिले में जुआ सट्टा खेलने वालों के विरूद्ध कार्यवाही हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत् अनुकृति उज्जैनिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक , जालोर एवं हिम्मतसिंह वृताधिकारी वृत जालोर के सुपरविजन में तेजुसिंह उप निरीक्षक थानाधिकारी बागरा के नेतृत्व में कार्यवाही हेतु गठित टीम द्वारा सादा वस्त्रों में गश्त कर आसूचना संकलित की गई एवं मुखबिर की सूचना के आधार पर दिनांक 23.10.2021 को कार्यवाही करते हुए कस्बा बागरा में रेल्वे पुल के नीचे जुआ की पर्ची काटते हुए मुलजिम राज कुमार पुत्र मोहनराम जाति जाट , उम्र 30 वर्ष , निवासी नालोट थाना चितावा जिला नागौर को कुल 660 / - रूपये की जूआ राशि एवं आबादी सियाणा में कोलरी नदी के पास चांदना रोड़ पर जुआ की पर्ची काटते हुए मुलजिम अमराराम पुत्र सकाराम जाति मीणा , उम्र 26 वर्ष , निवासी कोलरी सियाणा पुलिस थाना बागरा को कुल 925 / - रूपये की जूआ राशि एवं जुआ की काटी हुई पर्चिया बरामद गिरफ्तार किये गये । इस प्रकार दोनों मुलजिमों के कब्जे से कुल 1585 / - रूपये की जुआ राशि बरामद कर जुआ अधिनियम के तहत् अलग - अलग प्रकरण दर्ज किये गये ।
Tags
jalore