जालौर,ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी का स्वागत किया



जालौर,ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष राजू चौधरी का स्वागत किया 
 
जालौर  जिला अल्पसंख्यक अधिकारी कर्मचारी महासंघ जालौर ने रविवार को ग्रेनाइट एसोसिएशन जालौर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजू चौधरी का स्वागत व अभिनंदन किया । महासंघ के जिला अध्यक्ष रमजान खान ने कहा कि युवा उद्यमी राजू चौधरी के ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित होने से ग्रेनाइट उद्योग उतरोतर उन्नति कर शिखर पर पहुंचेगा । महासंघ के वरिष्ठ उपाध्यक्ष मेल नर्स शहजाद खान ने बताया कि  जालौर ग्रेनाइट नगरी पूरे विश्व में प्रसिद्ध है जालौर ग्रेनाइट की चमक पूरे विश्व में है जालौर ग्रेनाइट एसोसिएशन के अभी हाल में चुनाव संपन्न हुए जिसमें युवा उद्यमी राजू चौधरी ग्रेनाइट एसोसिएशन के अध्यक्ष निर्वाचित हुए इस अवसर पर अल्पसंख्यक महासंघ की ओर से राजू चौधरी का साफा एवं माल्यार्पण कर स्वागत किया एवं बधाई दी वही इस अवसर पर राजू चौधरी ने कहा कि महासंघ के अध्यक्ष रमजान खान वरिष्ठ उपाध्यक्ष शहजाद खान एवं सचिव फिरोज खान मेरे सहपाठी रहे हैं तथा इनका अपनत्व हमेशा मेरे साथ बना रहा है मे ग्रेनाइट उद्योग क़े विकास  एवं जनसेवा क़े लिए सदैव तत्पर रहुगा । इस अवसर पर सचिव फ़िरोज़ खान एनआर उस्मानी, प्रवक्ता नूर मोहम्मद वरिष्ठ अध्यापक, वार्ड पार्षद अब्दुल रजाक, सिराजुद्दीन खान, इमरान बैग, फिरोज अली, अमजद खान आदि उपस्थिति थें ।
और नया पुराने

Column Right

Facebook