मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अक्टूबर में पंजीकृतों को मिलेगा 1 नवम्बर से योजना का लाभ


मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में अक्टूबर में पंजीकृतों को मिलेगा 1 नवम्बर से योजना का लाभ

जालोर मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पात्र वंचित लाभार्थी योजना से अक्टूबर में जुड़ने पर उन्हें 1 नवंबर से योजना का लाभ मिल सकेगा। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ गजेन्द्र सिंह देवल ने बताया कि योजना से लाभार्थियों को अधिक से अधिक जोड़ने हेतु प्रशासन गांवों एवं शहरों के संग अभियान में योजना की जानकारी दी जा रही है। उन्होंने योजना में वंचित पात्र लाभार्थियों को योजना में पंजीकृत होने का आह्वान किया है, जिससे एक नवम्बर 2021 से लाभार्थियों को योजना का लाभ मिल सकें। सीएमएचओ देवल ने बताया की मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना में पंजीकरण से वंचित परिवारों को जोड़ने के लिए चिकित्सा विभाग की टीमों द्वारा डोर टू डोर सर्वे कर योजना के बारे में जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने बताया की आमजन को उपचार के महंगे खर्च से मुक्ति दिलाने के लिए राजस्थान सरकार ने मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना जैसी महत्वकांक्षी योजना शुरू की है। इस योजना का उद्देश्य राजकीय अस्पतालों के साथ साथ आमजन को निजी चिकित्सालय में भी बेहतरीन स्वास्थ्य सुविधा कैशलेस उपलब्ध करवाना है। उन्होंने बताया की जरूरतमंद पात्र परिवार योजन में पंजीकरण करवाने से वंचित न रहे। मुख्यमंत्री निशुल्क दवा जांच एवं  जांच योजना तथा निरोगी राजस्थान जैसी योजना के बाद स्वास्थ्य के क्षेत्र में मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना एक क्रांतिकारी योजना है। जो यूनिवर्सल हेल्थ कवरेज प्रदान करने की दिशा में एक बड़ा कदम है।

योजना में 5 लाख रुपए तक कैशलेस बीमा लाभ का लाभ

एनएफएसए तथा सामाजिक आर्थिक जनगणना, कोविड अनुग्रह राशि प्राप्त करने वाले परिवार, संविंदकर्मी, लघु एवं सीमांत कृषक इस योजना में बिना किसी प्रीमियम के पंजीकरण करवा सकते है। जबकि अन्य पात्र परिवार मात्र 850 में ही 5 लाख रुपए के कैशलस बीमा के सुविधा प्रदान की गई है। योजना के बारे में अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 18001806127 अथवा 181 पर संपर्क किया जा सकता है।
और नया पुराने