ए यू बैंक द्वारा वरिष्ठ नागरिक संगोष्ठी आयोजित
भीनमाल ।
स्थानीय ए यू बैंक द्वारा बैंक परिसर में वरिष्ठ नागरिक संगोष्ठी का आयोजन किया गया । इस अवसर पर शाखा प्रबंधक संदीप चौहान ने बैंक की गतिविधियों पर प्रकाश डालते हुए कहा कि इस बैंक में वरिष्ठ नागरिकों को विशेष सुविधा उपलब्ध कराई गई है । उन्होंने कहा कि बैक द्वारा प्रदत्त सुविधाओं का लाभ उठाकर इसका फायदा लेना चाहिए । बैक खाता प्रबंधक करिश्मा गहलोत ने बैंक की योजनाओं की जानकारी दी । बैक रोकड़ पाल संजय मकवाणा ने बैंक लेन-देन की जानकारी दी । कार्यक्रम के दौरान नागरिक कल्याण मंच के अध्यक्ष माणकमल भंडारी, फाउलाल जीनगर आनन्द, आसाराम माली, चुन्नीलाल माली, शंकरलाल माहेश्वरी, जबरसिंह राव, बाबूलाल दवे, गौतमदास निम्बार्क, हिम्मताराम गहलोत, मोहनलाल सहित कई लोग उपस्थित थे ।
Tags
bhinmal