1 देशी पिस्टल व 2 मैगजीन बरामद 1 के आरोपी गिरफ्तार
जालौर हर्ष वर्धन अग्रवाला जिला पुलिस अधीक्षक जालोर के नेतृत्व में 7.200 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ डोडापोस्त चुरा एवं 1 देशी पिस्टल व 2 मैगजीन बरामद 1 के आरोपी गिरफ्तार किया गया । हर्ष वर्धन अग्रवाला , जिला पुलिस अधीक्षक , जालौर के निर्देशन में जिले में अवैध मादक पदार्थ एवं हथियार तस्करी की रोकथाम हेतू चलाये जा रहे अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जालौर एवं वृताधिकारी वृत जालौर के सुपरविजन में ध्रुवप्रसाद थानाधिकारी सायला मय जाब्ता द्वारा आज दिनांक 26.10.2021 को मुखबिर ईतलानुसार सरहद सिराणा में मदाराम सारण पुत्र शेराराम जाट निवासी दरगुडा जिला बाडमेर हाल डाबली मार्ग सिराणा , थाना सायला की रहवासीय ढाणी पर दबिश देकर कुल 07.200 किलोग्राम अवैध डोडा - पोस्त व अवैध हथियार एक देशी पिस्टल व दो मैगजीन बरामद की जाकर एक इलेक्ट्रोनिक कांटा जब्त किया । मुलजिम मदाराम को किया गिरफतार । एन.डी.पी.एस. एक्ट व आर्म्स एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज ।
Tags
jalore