रोडला प्रकरण में राजस्थान बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने लिया संज्ञान


रोडला प्रकरण में राजस्थान बाल   संरक्षण आयोग की अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने लिया संज्ञान

 नाबालिग बच्चियों को लव लेटर लिखकर 1 महीने से किया जा रहा था परेशान

   बच्चियों ने लगाया स्कूल स्टॉफ  पर मामला दबाने का आरोप


 मरुधर आईना  / 

जयपुर  राजस्थान राज्य बाल संरक्षण अधिकार आयोग ने बालिकाओं और  समाचार पत्रों में प्रकाशित खबरों के आधार पर आयोग की  अध्यक्ष संगीता बेनीवाल ने तुरंत प्रभाव से संज्ञान लिया और राजस्थान बाल संरक्षण आयोग के  सदस्यसचिव  महेंद्र प्रताप सिंह ने  जालौर पुलिस अधीक्षक हर्षवर्धन  अग्रवाला को   पत्र भेजकर 3 दिन में  रिपोर्ट मांगी है जालौर जिले के आहोर  तहसील के रोडला ग्राम में  दसवीं की नाबालिग बच्चियों को असामाजिक तत्वों द्वारा पत्र लिखकर बदनाम करने की और जान से मारने की धमकियां दी जा रही थी इसकी खबरें  27 अक्टूबर 2021 कोसमाचार पत्रों में प्रकाशित हुई है  बालिकाओं ने विद्यालय स्टाफ को कई बार   आपबीती बताई  स्टाफ खामोश रहा कई बार इस प्रकार के पत्र प्राप्त हो  हुए जिसको लेकर 26 अक्टूबर को विद्यालय में ग्रामीणों ने जबरदस्त हंगामा भी किया इस प्रकार की घटना को   राजस्थान बाल संरक्षण आयोग ने गंभीरता से लिया   उक्त प्रकरण में पोक्सो अधिनियम के तहत तुरंत प्रभाव से कार्रवाई कर   कार्रवाई की तथ्यात्मक रिपोर्ट  3 दिन में बाल संरक्षण आयोग को भेजने  के लिए पत्र में लिखा गया है अब देखते हैं बाल संरक्षण आयोग के पत्र के आधार पर जालौर का पुलिस विभाग और जालौर का शिक्षा विभाग विद्यालय स्टाफ और  असामाजिक तत्वों के खिलाफ क्या कार्रवाई करता है ?
और नया पुराने