वन एवं पर्यावरण मंत्री ने पात्र परिवारों को 2-2 लाख की राशि के चैक प्रदान किये


वन एवं पर्यावरण मंत्री ने पात्र परिवारों को 2-2 लाख की राशि के चैक प्रदान किये

जालोर  प्रशासन गांवों के संग अभियान-2021 के तहत सांचौर पंचायत समिति की गोलासन ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत पात्र व्यक्तियों को 2-2 लाख के चैक  प्रदान किये। शिविर में मंत्री सुखराम विश्नोई ने राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत ऐलची देवी पत्नी किशनाराम, चूनी देवी पत्नी तेजाराम, समुदेवी पत्नी जगाराम, शारदा कंवर पत्नी शैतानसिंह, पंखु देवी पत्नी लीलाराम, वशना कंवर पत्नी रूपसिंह व भाग्यवंति देवी पत्नी भोमसिंह को राज्य सरकार की ओर से 2-2 लाख की सहायता राशि के चैक प्रदान किये। इस आर्थिक सहायता राशि प्राप्त होने की खुशी में लाभार्थियों की आंखों में खुशी में आंसू छलक उठे तथा उन्होंने राज्य के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत व वन एवं पर्यावरण मंत्री सुखराम विश्नोई का आभार व्यक्त किया एवं प्रशासन गांवों के संग शिविर की प्रशंसा की। इसी प्रकार शिविर में करीब 50 वर्षों से काश्तकारों में असहमति से लंबित चल रहे खेतों के विभाजन के प्रकरण में समझाईश द्वारा आपसी सहमति से खातेदारी आराजी का बंटवारा किया गया तथा तुरन्त प्रभाव से काश्तकार देवाराम व पूनमाराम को बंटवारे के आदेश प्रदान किये गये। 
शिविर में विभिन्न कार्यों का हुआ निस्तारण l शिविर में 22 विभागों के विभिन्न अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा जनहित के कार्य सम्पादित किये गये। 6 बंटवारा, 97 म्यूटेशन, 103 नाम सम्मानजनक, 97 नये जॉब कार्ड, 15 जन्म-मृत्यु प्रमाण पत्र, 25 सोसायटी के नये सदस्य, 104 आवासीय भूमि पट्टे, 15 जन  आधार, 5 रोडवेज पास, 5 पालनहार, 18 दिव्यांग प्रमाण पत्र, 11 राजीव गांधी कृषक साथी योजना के तहत चैक वितरण सहित विभिन्न विभागों द्वारा शिविर स्थल पर आमजन की अन्य समस्याओं का निस्तारण किया गया। वहीं जिले में चल रहे प्रशासन गांवों के संग व प्रशासन शहरों के संग अभियान में सूचना एवं जनसंपर्क निदेशालय द्वारा प्रकाशित सूजस,जनघोषणा पत्र,फ्लैगशिप योजनाओं के पेंप्लेट भी वितरित किये जा रहे है। साथ ही आज मेरा काम हुआ मैं खुश हूं लिखे सेल्फी प्वाइंट पर भी आमजन पूर्ण उत्साह के साथ तस्वीर खिंचवा कर विभिन्न सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपलोड कर रहे हैं। इस दौरान शिविर प्रभारी ओमप्रकाश व तहसीलदार देशलाराम उपस्थित रहे।
और नया पुराने