शिविर में आवासीय मकान के पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले


शिविर में आवासीय मकान के पट्टे पाकर लाभार्थियों के चेहरे खिले

जालोर  प्रशासन गांवों के संग अभियान के तहत भीनमाल पंचायत समिति की कोटकास्तां ग्राम पंचायत में आयोजित शिविर में मौके पर ही लाभार्थियों को आवासीय पट्टे जारी कर प्रदान किये गये जिससे खुशी से उनके चेहरे खिल उठे।  कोटकास्तां शिविर में ग्राम पंचायत द्वारा लेदरमेर निवासी विधवा हंजा देवी पत्नी फगलु राम मेघवाल व सजनो देवी पत्नी ताराराम मेघवाल को आवासीय मकान का पट्टा जारी कर उपखण्ड अधिकारी, तहसीलदार, सरपंच व ग्राम विकास अधिकारी द्वारा मौके पर ही लाभार्थियों को प्रदान किया गया। वही कोटकास्तां निवासी टीलाराम पुत्र किस्तुराराम भील को प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आवास स्वीकृत किया गया। लाभार्थियों ने आवासीय मकान का पट्टा पाने की खुशी जताते हुए मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार जताते हुए प्रशासन गांवों के संग अभियान की खूब सराहना की एवं सेल्फी प्वाइंट पर अपनी तस्वीर खिंचवाकर खुशी का इजहार किया।
और नया पुराने