मतदाता सूचियों का 1 नवम्बर को प्रारूप व 5 जनवरी को होगा अंतिम प्रकाशन
जालोर भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसके तहत 1 नवम्बर को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन तथा 5 जनवरी को मतदाता सूचियों का अन्तिम प्रकाशन किया जायेगा। जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) नम्रता वृष्णि ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग द्वारा विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों की फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का विशेष पुनरीक्षण करने का कार्यक्रम घोषित किया गया है जिसके अंतर्गत जिले की पांचों विधानसभाओं में सन्दर्भ तिथि 1 जनवरी, 2022 मतदाता सूचियों के विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के लिए विभिन्न गतिविधियाँ आयोजित की जायेगी। उन्होंने बताया कि घोषित कार्यक्रमानुसार 1 नवम्बर, 2021 (सोमवार) को एकीकृत फोटोयुक्त मतदाता सूचियों का प्रारूप प्रकाशन किया जाकर 1 से 30 नवम्बर तक दावें एवं आपत्तियाँ प्राप्त की जायेगी। 13 नवम्बर (शनिवार) व 20 नवम्बर (शनिवार) को मतदाता सूचियों से संबंधित भाग की प्रविष्ठियों का ग्राम सभा/स्थानीय निकाय एवं आवासीय वेलफेयर सोसायटी के साथ बैठक आयोजित कर पठन किया जाकर सत्यापन किया जायेगा। 14 नवम्बर (रविवार) व 21 नवम्बर (रविवार) को मतदान केन्द्रों पर विशेष अभियान के तहत राजनैतिक दलों के बूथ स्तरीय अभिकर्ताओं के साथ दावें एवं आपत्तियों के आवेदन पत्र प्राप्त किये जायेंगे। 20 दिसम्बर (सोमवार) तक प्राप्त दावें एवं आपत्तियों का निस्तारण किया जायेगा। 5 जनवरी, 2022 (बुधवार) को मतदाता सूचियों का अंतिम प्रकाशन किया जायेगा। उन्होंने बताया कि विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण कार्यक्रम के तहत 1 जनवरी, 2022 को 18 वर्ष या अधिक आयु के पात्र व्यक्तियों, जिनका मतदाता सूची में नाम पंजीकृत नहीं है उनके नाम मतदाता सूची में सम्मिलित किये जायेंगे।पंजीकृत मतदाता जो मतदाता सूची में गलत मुद्रित फोटो को ठीक करवाना चाहते है उनके प्रपत्र ईपीक-001 में रंगीन फोटो के साथ आवेदन लिए जायेंगे। भारत निर्वाचन आयोग व निर्वाचन विभाग के निर्देशानुसार एसएसआर-2022 के दौरान नवपंजीकृत होने वाले मतदाताओं से शत-प्रतिशत आवेदन ऑनलाइन वोटर हेल्पलाईन (वीएचए) के माध्यम से भरवाये जायेंगे। उन्होंने सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देशित किया हैं कि वे उक्त निर्देशों की अक्षरशः पालना निर्धारित समय में सुनिश्चित कर प्रगति समय-समय पर प्रस्तुत करें एवं अधीनस्थ बीएलओ व सुपरवाईजरों को निर्देशों की पालना सुनिश्चित करावें।
Tags
jalore